आज की ताजा खबर Live: पंजाब के अमृतसर में जी 20 की बैठक को लेकर पूरे राज्य में रेड अलर्ट

साजिद अख्तर-प्रधान सम्पादक
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार को आवेदकों को सलाह दी कि वे सीयूईटी यूजी-2023 के माध्यम से दाखिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनने से पहले सभी पाठ्यक्रमों को अच्छी तरह समझ लें.
वहीं हरियाणा पुलिस के एक उपनिरीक्षक को यमुनानगर जिले में खनन सामग्री ले जा रहे ट्रकों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई परिसर पर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह बात कही. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें..