मैट्रिमोनी साइट पर खुद को बताया था AIIMS का बड़ा डॉक्टर, सच्चाई का पता चलने पर लड़की के उड़ गए होश

0

रायपुर

साजिद अख्तर- प्रधान संपादक

इन दिनों ऑनलाइन दूल्हा खोजना बड़ी मुसीबत बन गई है. फर्जी प्रोफाइल के चक्कर में अकसर लड़कियां धोखा खा जाती हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है.

प्राइवेट अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करने वाले युवक ने खुद को एम्स का डॉक्टर बता कर नर्स को अपने प्रेमजाल में फंसाया और बाद में दुष्कर्म किया है. इस मामले में पीड़िता ने रायपुर पुलिस से शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वार्ड बॉय ने शादी का झांसा देकर नर्स से किया रेप

दरअसल पीड़िता ने रायपुर के अभनपुर थाने में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी नीलेश ने एक मैट्रिमोनी साइट पर अपनी प्रोफाइल में खुद को रायपुर एम्स का डॉक्टर बताया और पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद पिछले एक साल से लड़का प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम कर रही पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब लड़की को लड़के को सच्चाई पता चली तो उसने थाने में शिकायत कर दी है.

खुद को एम्स का बड़ा डॉक्टर बताता था आरोपी

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह शादी के लिए ऑनलाइन मैट्रिमोनी साइट में लड़का तलाश रही थी. तभी उसका परिचय नीलेश से हुई. मैट्रिमोनी साइट पर लड़के ने खुद को रायपुर एम्स में बड़ा डॉक्टर बताता था. इसके बाद दोनों के बातचीत शुरू हो गई. धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी और युवक नर्स के साथ संबंध बनाता रहा है. लेकिन लड़का एक तरफ नर्स से संबंध बनाता रहा और दूसरी तरफ किसी और लड़की से सगाई कर ली. इसके बाद नर्स ने लड़के के बारे जानकारी जुटाने लगी तो पता चला कि लड़का एम्स में डॉक्टर नहीं है. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और विवाद थाने तक पहुंच गया. जब पुलिस ने कड़ाई से लड़के से पूछताछ की तो पता चला कि लड़का एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड बॉय का काम कर चुका है.

पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया

ये घटना रायपुर के अभनपुर इलाके की है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अभनपुर थाने में शिकायत की है. वहीं अभनपुर पुलिस ने मीडिया को बताया है कि आरोपी का नाम नीलेश है. लड़का सिलतारा इलाके का रहने वाला था. पिछले एक साल से युवती के संपर्क में था. उसे धोखे में रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. आरोपी लड़के के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज किया है और गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!