अनियमित कर्मचारियों ने दिखाई ताकत, विधानसभा घेरने निकले तो पुलिस के साथ जमकर हुई झूमा-झटकी, अपना प्रचार करने पहुंचे आपिए…

रायपुर-साजिद अख्तर
राजधानी रायपुर में 6 सूत्रीय मांग को लेकर अनियमित कर्मचारियों ने जमकर आक्रोश दिखाया। वे मंगलवार को विधानसभा घेराव करने निकले, जहां पुलिस प्रशासन और अनियमित कर्मचारियों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई।
इस दौरान अनियमित कर्मचारी संघ का आंदोलन राजनीति में तब्दील हो गया है।अनियमित कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसी जे) और बीजेपी के सदस्य भी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने अनियमित कर्मचारियों की मांग को जायज बताते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एसडीएम अनियमित कर्मचारियों का ज्ञापन लेने पहले से ही तैयार थे। इसके बाद भी आंदोलन का राजनीतिकरण होते दिखाई दिया। देखिए वीडियो…
आंदोलन की आड़ में ‘आप’ ने किया पार्टी का प्रचार
विदित हो कि पुलिस ने विधानसभा घेराव के लिए निकले अनियमित कर्मचारियों व विपक्षी नेताओं के कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोका और उनका ज्ञापन लिया। 6 सूत्रीय मांग को लेकर अनियमित कर्मचारी एक दिवसीय आंदोलन पर थे। ज्ञापन सौंपने के बाद अनियमित कर्मचारी संघ ने आंदोलन स्थगित किया। आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी भी अपना प्रचार करते दिखी।