CM बोले- MP में तहबाजारी और रोज वसूली होगी बंद:कोई हाथ ठेला नहीं होगा जब्त; मुफ्त में सामान उठाना होगा अपराध
मध्यप्रदेश में हाट-बाजारों में अब पथ विक्रेताओं, हाथ ठेला चालकों से तहबाजारी का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भोपाल में सीएम हाउस में पथ विक्रेता और हाथ ठेला चालकों की पंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा- आपकी जिंदगी बहुत कठिन है। कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मैं आप लोगों की परेशानियां पता कर रहा था कि हमारे सामने कौन-कौन सी परेशानी आती है।
सीएम ने कहा- भोपाल समेत अलग-अलग जगहों से जो पथ विक्रेता भाई बहन आज जुड़े हैं। उनकी एक परेशानी आपके बीच से ही निकली, जो मुझे बताई गई कि उन्हें रोज पैसा देना पड़ता है। कुछ जगह ठेकेदारों को देते हैं। ठेकेदार पैसे वसूलते हैं। कई जगह रंगदार भी आ जाते हैं, कि अगर यहां सामान बेचने बैठा है तो इतने पैसे ला। ऐसी कई तरह की परेशानियां, जिनसे हम को गुजरना पड़ता है। हम छोटी मोटी पूंजी की व्यवस्था करके अलग-अलग तरह का सामान बेचकर लोगों तक आसानी से पहुंचाते हैं। अपनी जिंदगी आसान होनी चाहिए..।
सीएम ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में रोज वसूली नहीं होगी। वह वसूली तत्काल बंद की जाएगी। यह निर्देश निकाल दो। सड़क पर चलने का पैसा ले रहे हैं। यह न्याय नहीं है। कुछ जगह नगरीय निकाय ठेकेदारों को ठेका दे देते हैं। वो ठेकेदार सौ-सौ रुपए वसूलता है। सीएम ने मंत्री भूपेंद्र सिंह से कहा अगर परिवर्तन करना पड़े कीजिए। यह तहबाजारी रोज वसूली पूरी तरह से बंद कर दी जाए।

पथ विक्रेताओं के होंगे रजिस्ट्रेशन
सीएम ने कहा- हम एक बार रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिन पथ विक्रेताओं, हाथ ठेला चालकों को काम करना है। वह नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे कि हम स्ट्रीट वेंडर हैं। उस रजिस्ट्रेशन का नाम मात्र का शुल्क होगा। सीएम ने कहा इनसे क्या कमाना? नगरीय निकायों को कमाने के लिए तो दुनिया पड़ी है। उनकी पहचान के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे कि यह पथ विक्रेता है…।